अफ़ग़ानिस्तान गेहूं ले जा रहा भातीय जहाज़ चाबहार बंदरगाह पहुंचा

Rate this item
(0 votes)
अफ़ग़ानिस्तान गेहूं ले जा रहा भातीय जहाज़ चाबहार बंदरगाह पहुंचा

भारत से अफ़ग़ानिस्तान गेहूं ले जाने वाला भारतीय मालवाहक समुद्री जहाज़ , दक्षिण-पूर्वी ईरान के चाबहार बंदरगाह पहुंच गया है।

ईरान के सीस्तान बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह और जहाज़रानी संस्था के प्रमुख हुसैन शाहदाद के मुताबिक़,  भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान भेजे जाने वाला 1 लाख 10 हज़ार टन गेहूं चाबहार पहुंच चुका है और अब इस गेहूं को ज़मीन के रास्ते ईरान से अफ़ग़ानिस्तान भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान ट्रांज़िट समझौते के तहत, पिछले साल से अब तक भारत से अफ़ग़ानिस्तान भेजे जाने वाले चार हज़ार दो सौ कंटेनरों को चाबहार बंदरगाह पर उतारा जा चुका है।

यह उल्लेखनीय है कि ईरान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान के परिवहन मंत्रियों ने मई 2016 में त्रिपक्षीय सम्मेलन के अवसर पर ट्रांज़िट ट्रेड समझौता किया था।

Read 1199 times