ज़ुल्म के ख़िलाफ़ खड़े होना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़

Rate this item
(0 votes)
ज़ुल्म के ख़िलाफ़ खड़े होना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़

 

आयतुल्लाहिल उज़्मा नूरी हमदानी ने क़ुम अलमुकद्देस में ईरान के राष्ट्रपति के संसदीय मामलों के सहायक शहराम दबीरी से मुलाकात की है।

एक रिपोर्ट के अनुसार,आयतुल्लाहिल उज़्मा नूरी हमदानी ने  क़ुम अलमुकद्देस में ईरान के राष्ट्रपति के संसदीय मामलों के सहायक शहराम दबीरी से मुलाकात की है।

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने ग़ासिब इज़राईली हुकूमत के अपराधों की ओर इशारा करते हुए कहा,हर दिन विभिन्न समाचार एजेंसियों के माध्यम से बड़ी संख्या में मज़लूम मुसलमानों की शहादत की दुखद ख़बरें सुनने को मिलती हैं।

आयतुल्लाहिल उज़्मा नूरी हमदानी ने कहा, इस्लामी शिक्षाओं और क़ुरानी नज़रिए के अनुसार यदि दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी मुसलमान का ख़ून नाहक़ बहाया जाता है तो इसके बारे में सभी मुसलमान ज़िम्मेदार हैं और इस ज़ुल्म के ख़िलाफ़ खड़े होना उन पर फ़र्ज़ है।

Read 51 times