भारत की एस्सार तेल कंपनी ने ईरान से कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है।
एस्सार ने नवम्बर की तुलना में दिसम्बर के महीने में ईरान से कच्चे तेल के आयात में 96 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है।
ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के समाप्त होने के बाद भारत की तेल कंपनियों और रिफाइनेरियों ने कहा था के प्रतिबधं हटने के बाद ईरान से कच्चे तेल के आयात के लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी हैं।
एस्सार के प्रमुख एल के गुप्ता ने पिछले सप्ताह पत्रकारों से एक वार्ता में कहा था कि भारत और ईरान के संबंध अत्याधिक पुराने और निकट हैं और प्रतिबंध खत्म होने के बार भारत ईरान के साथ अपने संबंधों में अधिक विस्तार लाएगा।
रिपोर्टों के अनुसार ईरान वर्तमान समय में दो लाख साठ हज़ार बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन भारत को निर्यात करता है।