رضوی

رضوی

ईरान के पूर्वी प्रांत आज़रबाइजान के वरिष्ठ ईसाई धर्मगुरू ने कहा है कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था, ईश्वरी प्रणाली के सिद्धांतों पर आधारित है और हम मानते हैं कि इस व्यवस्था के दुश्मन, सभी धर्मों के दुश्मन हैं।

ईरान के तबरेज़ शहर में ईसाई समुदाय के शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ ईसाई धर्मगुरू ग्रिकोर चुफ़्तचियान ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई की सूझबूझ और मार्गदर्शन के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ईरान की पवित्र इस्लामी व्यवस्था का मुख्य स्तंभ वरिष्ठ नेता हैं और हम सबको ईश्वर का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उसने ऐसा विद्वान और महान नेता हमें दिया है।

ईसाई धर्मगुरू ग्रिकोर चुफ़्तचियान ने फ़िलिस्तीन की धरती पर हज़रत ईसा के जन्म का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा शैतान और साम्राज्यवादी शक्तियां फ़िलिस्तीन को टुकड़ों में बांटना चाहती हैं, जबकि फ़िलिस्तीन और  बैतुल मुक़द्दस (यरूशलेम) सभी ईश्वरीय धर्मों के मानने वालों का पवित्र स्थल है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल किसी विशेष समुदाय या मत से विशेष नहीं है। ईसाई धर्मगुरू ने फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ सभी साम्रज्यवादी शक्तियों के षड्यंत्रों की कड़े शब्दों की निंदा की।

ईसाई धर्मगुरू ग्रिकोर चुफ़्तचियान ने विभिन्न धर्मों के बीच परस्पर एकता के लिए ईरान की प्रभावी भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि दुनिया, ईरान में इस मज़बूत एकता और स्थिरता को स्पष्ट रूप से देख सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी एकता हमारे दुश्मनों को बर्दाश्त नहीं हो रही है।

ईसाई धर्मगुरू ग्रिकोर चुफ़्तचियान ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि ईरान की इस्लामी लोकतांत्रिक व्यवस्था सभी धर्मों को समान अधिकार और क़ानून के तहत स्वतंत्रता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आज ईरान में मौजूद हर धर्म का व्यक्ति पूरी आज़ादी, आपसी एकता और प्रेम के साथ अपना जीवन गुज़ार रहा है और इसी सबको देखकर हमारा दुश्मन हर दिन ग़ुस्से में जलता जा रहा है।  

 

तुर्क राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका ईरान, पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देशों के प्राकृतिक स्रोतों को लूटने के लिए इन देशों में हस्तक्षेप कर रहा है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब अर्दोगान ने शुक्रवार को इंस्ताबुल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हम ईरान और पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में अमरीका और इस्राईल के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेंगे।

मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करके ईरान में होने वाले प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए हिंसा भड़काने का प्रयास किया था।

अमरीका जहां ख़ुंद दाइश जैसे ख़ूंख़ार आतंकवादी गुटों का समर्थन करता रहा है, वहीं अब पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक बताकर उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की बात कर रहा है।

अर्दोगान का कहना था कि अमरीका और इस्राईल यह सब कुछ मुस्लिम देशों के प्राकृतिक स्रोतों को लूटने के लिए कर रहे हैं।

तुर्क राष्ट्रपति ने कहा, वाशिंगटन और तेल-अवीव प्रमुख रूप से मुस्लिम देशों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें एक दूसरे के ख़िलाफ़ भड़का रहे हैं, इस तरह के हस्तक्षेप का नतीजा हम सीरिया, इराक़, मिस्र और लीबिया में देख चुके हैं।

वास्तव में अर्दोगान ने तेहरान के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें कहा गया था कि अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब देश में हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।  

 

दुनिया में वरिष्ठ नेताओं, पार्टी प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के वेतन को लेकर चर्चाएं तो होती रहती हैं।

दुनिया के आम लोग वरिष्ठ नेताओं के भारी भरकम वेतन को लेकर काफ़ी हंगामे मचाते हैं। उनका यही कहना है कि हम को दो समय की रोटी नहीं मिलती किंतु देश के नेता मौज कर रहे हैं और मज़े में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यदि देखा जाए तो टीवी एंकर को यदि मौक़ा मिलता है तो सबसे पहले वह सामने वाले नेता के वेतन और उनकी आय के बारे में पूछता है, यही हुआ हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के साथ। अलमयादीन टीवी चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे उनके वेतन के बारे में पूछा गया तो उनके जवाब ने सबको हैरान कर दिया। अलमयादीन टीवी चैनल के एक कार्यक्रम " राष्ट्रों का खेल" के दौरान टीवी एंकर ने हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के वेतन के बारे में पूछ लिया तो हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि उनको मासिक 1300 अमरीकी डॉलर लगभग ( 82000 रुपए) मिलते हैं और यह राशि उनके और उनके परिवार का ख़र्चा पूरा करने के लिए काफ़ी है।

टीवी एंकर ने पूछा कि आप कौन सा खेल पसंद करते हैं तो उनका कहना था कि वह फ़ुटबॉल पसंद करते हैं और समय मिलने पर फ़ुटबॉल के कुछ मैच टीवी पर देखते हैं। उन्होंने कहा कि वह कला और संगीत और लोगों पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को मानते हैं किन्तु हलाल या वैध सीमा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें लिखना पढ़ना पसंद है किन्तु कुछ समय से वह इससे दूर हैं किन्तु क्षेत्रीय हालात के कारण संवेदनशील बातों पर ध्यान दे रहे हैं।

 

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि हालिया दिनों ईरान में जो घटनाएं हुईं वह अमरीकियों और उनके घटकों की कुंठा को दर्शाती हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान के कुछ शहरों में हालिया दिनों प्रदर्शन हुए जिनमें भाग लेने वालों ने महंगाई, बेरोज़गारी तथा सरकार के कमज़ोर प्रबंधन के खिलाफ़ नारे लगाए इस बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने विदेशी मदद से मौक़े का फ़ायदा उठाया और उपद्रव फैला दिया।

अमरीका, ज़ायोनी शासन तथा सऊदी अरब के अधिकारियों और संचार माध्यमों ने इन प्रदर्शनों को ईरान की इस्लामी व्यवस्था के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का नाम दिया और एक अलग ही तसवीर पेश करने की कोशिश की लेकिन बुधवार और गुरुवार को पूरे ईरान में प्रदर्शन हुए और ईरानी जनता ने दुशमनों की साज़िशों तथा प्रदर्शनों में उपद्रवी तत्वों की हरकतों और सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाने की कोशिशों की निंदा की।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में कहा कि इलाक़े के देशों विशेष रूप से सीरिया और इराक़ में बार बार पराजय का मुंह देखने के बाद अमरीकी तथा उनके घटकों में कुंठा भर गई है और अब वह इस्लामी प्रतिरोध ब्लाक के ध्वजवाहक का दर्जा रखने वाले इस्लामी गणतंत्र ईरान पर वार करने के लिए मौक़े की तलाश में हैं।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा कि अमरीका और उसके घटकों को यह लगता है कि उपद्रवियों का समर्थन करके वह इस्लामी गणतंत्र ईरान पर वार कर ले जाएंगे लेकिन ईरान की समझदार जनता ने हमेशा की तरह इस बार भी मैदान में उतर कर अमरीका और उसके घटकों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि हालिया उपद्रव के संबंध में अमरीका ने योजनाकार और सऊदी अरब ने स्पांसर की भूमिका निभाई।

भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि ईरान में हालिया दिनों मंहगाई के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों को विद्रोह बताकर साम्राजवादी शक्तियां ईरान को कमज़ोर दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ के इमामे जुमा और भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने कहा है कि ईरान में हुए हालिया दिनों में महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों को साम्राज्यवादी शक्तियों ने ग़लत ढंग से पेश करके ईरान को कमज़ोर दिखाने की एक नाकाम कोशिश थी, जिसको ईरान की समझदार जनता ने अपनी एकजुटता और वहां कि धार्मिक नेतृत्व पर अपना विश्वास जताकर विफल बना दिया है।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को ईरान की इस्लामी व्यवस्था के दुश्मन, मीडिया के माध्यम से ऐसे पेश कर रहा है कि जैसे ईरान की जनता वहां की सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही हो, जबकि सच्चाई यह है कि कुछ छोटे-छोटे प्रदर्शन बढ़ती महंगाई के विरुद्ध हुए थे। उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी, इस्राईली और सऊदी एजेंटों ने उन प्रदर्शनकारियों के बीच घुसकर उप्रदव करने का प्रयास किया जिसको ईरान की जनता और अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से विफल बना दिया।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा की मंहगाई के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों में एक महिला द्वारा बुर्क़ा उतारने के वीडियो को इस्लाम दुश्मन मिडिया जिस तरह हाईलाइट कर रहा है उससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अमेरिकी और पश्चिमी देशों की मीडिया किसके इशारे पर इस तरह की झूठी ख़बरे फैला रहे हैं।

मौलाना ने कहा कि इस्लाम में हिजाब का आदेश ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी (र.ह) या इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई की तरफ़ से नहीं है बल्कि ख़ुदा की ओर से दिया गाया आदेश है जिसको मानना हर मुसलमान पर अनिवार्य है।

भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि ईरान में इस्लामी व्यवस्था को कमज़ोर करने का साम्रज्यवादी शक्तियां जो सपना देख रही हैं वह कभी साकार नहीं होगा, क्योंकि जब कभी भी इस इस्लामी व्यवस्था को कमज़ोर करने की कोशिश की गयी है तो वह पहले से ज़्यादा ताक़तवर बनकर उभरी है।  

 

 

आज ही के दिन महान महिला हज़रत फ़ातेमा मासूमा का स्वर्गवास हुआ। आप अपने भाई हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम से मिलने के लिए मदीना से मर्व के लिए चलीं लेकिन घटनाओं से भरे इस सफ़र के कारण आप अपने भाई से न मिल सकीं और अंततः उन्हें पवित्र नगर क़ुम को अपने अमर स्थान के रूप में चुनना पड़ा। इस अवसर पर पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों से श्रद्धा रखने वालों को संवेदना प्रस्तुत करने के साथ ही हज़रत मासूमा के जीवन के कुछ अहम पहलुओं से आपको अवगत करा रहे हैं।

वास्तविक परिपूर्णतः व कल्याण ईश्वर पर दृढ़ आस्था और उसके आदेश के अनुसार शुद्ध कर्म से ही हासिल होता है। यही वजह है कि इस दृष्टि से मर्द और औरत के बीच कोई अंतर नहीं है। मर्द और औरत शारीरिक व आत्मिक दृष्टि से एक दूसरे से भिन्न होते हैं लेकिन दोनों ही परिपूर्णतः व कल्याण तक पहुंचने की दृष्टि से जो ईश्वर का सामिप्य है, समान संभावना रखते हैं। दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। औरत भी ईश्वर पर आस्था और शुद्ध कर्म के ज़रिए ईश्वर की निकटता हासिल कर सकती है और इसी तरह मर्दों के लिए वास्तविक कल्याण व परिपूर्णतः तक पहुंचने के लिए मार्ग समतल है। जैसा कि ईश्वर ने नहल नामक सूरे की आयत नंबर 97 में पवित्र जीवन की प्राप्ति को उस पर आस्था और शुद्ध कर्म से सशर्त किया है। इस आयत में ईश्वर कहता है, "जो भी चाहे वह मर्द हो या औरत, अगर ईमान रखता है, तो उसे अमर पवित्र जीवन देंगे। और उन्हें जो बेहतरीन कर्म करते हैं, उसका फल देंगे।"

पूरे इतिहास में ऐसी बहुत सी औरतें गुज़री हैं जो अपने कर्म से ईश्वर पर आस्था व अध्यात्म के उच्च चरण तक पहुंचीं। इनमें से कुछ नमूनों का ईश्वर ने क़ुरआन में उल्लेख किया है ताकि वे उनके बाद के लोगों के लिए आदर्श बनें। हज़रत ईसा मसीह की मां हज़रत मरयम भी उन्हीं औरतों में हैं। ईश्वर ने आले इमरान नामक सूरे की आयत नंबर 42 में हज़रत मरयम के चरित्र की गवाही देते हुए कहा है, "हे मरयम! ईश्वर ने तुम्हें चुना और पवित्र बनाया और तुम्हें दूसरी महिलाओं पर वरीयता दी है।"

महान महिला का एक और नमूना हज़रत आसिया हैं जो फ़िरऔन की बीवी थीं। जिस वक़्त इस महान महिला ने जादूगरों के मुक़ाबले में हज़रत मूसा के चमत्कार को देखा तो उनका हृदय ईश्वर पर आस्था के प्रकाश और हज़रत मूसा की पैग़म्बरी पर आस्था से भर गया। लेकिन वह अपनी इस आस्था को ज़ाहिर नहीं करती थीं यहां तक कि फ़िरऔन को उनकी आस्था की भनक लग गयी। जिसके बाद फ़िरऔन ने हज़रत आसिया के हाथ पैर पर कील ठोंकने, उन्हें धूप में रखने और उनके सीने पर भारी पत्थर रखने का आदेश दिया। इस महान महिला ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में यह दुआ की, "हे पालनहार! मुझे फ़िरऔन और उसके कर्म से मुक्ति दे और मुझे स्वर्ग में अपने पास जगह दे।" ईश्वर ने पवित्र क़ुरआन की आयत के अनुसार, उनकी इस दुआ को क़ुबूल किया।                  

ईश्वर का सामिप्य प्राप्त करने व परिपूर्णतः तक पहुंचने वाली महानतम महिलाओं में हज़रत फ़ातेमा मासूमा भी हैं। उन्होंने अपने पिता हज़रत इमाम मूसा काज़िम और अपने भाई हज़रत इमाम रज़ा जैसी दो हस्तियों की छत्रछाया में प्रशिक्षण पाने के साथ ही ईश्वरीय सामिप्य हासिल करने के लिए अद्वितीय प्रयास किया। इसका अंदाज़ा उनके जीवन की एक महा घटना से लगाया जा सकता है। एक बार पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों पर आस्था रखने वालों का एक समूह कई शहरों से मदीना पहुंचा ताकि अपने धार्मिक सवालों व गुत्थियों का हल इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम से पूछे। जब वे मदीना में इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम के घर के दरवाज़े पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि इमाम सफ़र पर गए हैं। इमाम को ना पाकर इन श्रद्धालुओं की सफ़र की थकान कई गुना बढ़ गयी। वे वापस लौटने के बारे में सोच रहे थे कि अचानक हज़रत फ़ातेमा मासूमा जो उस समय बच्ची थीं, दरवाज़े पर पहुंची और उन लोगों से कहा कि अपने अपने सवाल उन्हें दे दें। हज़रत मासूमा ने उनके एक एक सवाल के जवाब लिख कर उनके ख़त उन्हें लौटा दिए। इन लोगों को बहुत आश्चर्य हुआ कि इतनी छोटी बच्ची ने धर्मशास्त्र से संबंधित उनके सवालों के जवाब दिए।  

जब ये लोग मदीना से लौट रहे थे तो रास्ते में उनकी इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम से मुलाक़ात हुयी जो मदीना वापस आ रहे थे। वे लोग बड़ी उत्सुकता से इमाम की ओर बढ़े कि उन्हें सारी घटनाएं बताएं। इन लोगों ने हज़रत मासूमा की दस्तख़त वाला पत्र इमाम को दिखाया। इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम ने ख़त खोला और अपनी बेटी द्वारा सवालों के दिए गए जवाब देख कर कहा, "ऐसी बेटी पर बाप न्योछावर हो जाए।"

इंसान ईश्वर की उपासना व वंदना द्वारा अध्यात्म के ऐसे चरण पर पहुंच सकता है कि ईश्वरीय कृपा के उतरने का माध्यम और उसके इरादे का प्रतीक बन जाए। इस बारे में हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम फ़रमाते हैं, "ईश्वर की वंदना व आज्ञापालन ऐसा रत्न है जिससे अन्य प्राणियों पर साम्राज्य हासिल होता है।"

हज़रत फ़ातेमा मासूमा भी ईश्वर की वंदना व आज्ञापालन के ज़रिए जो उच्च स्थान हासिल किया, उसकी वजह से अपने जीवन में भी और उसके बाद भी करिश्मों का स्रोत बन गयीं। यह करिश्मा सिर्फ़ जीवन के भौतिक आयाम तक सीमित नहीं हैं बल्कि वे लोग भी लाभान्वित होते हैं जो आध्यात्मिक स्थान पाना चाहते हैं। मिसाल के तौर पर सफ़वी शासन काल के मशहूर दार्शनिक मुल्ला सदरा कहते हैं, "जब भी दर्शनशास्त्र की कोई गुत्थी नहीं सुलझती थी तो मैं पैदल कहक से क़ुम जाता और हज़रत फ़ातेमा मासूमा की क़ब्र पर खड़ा होकर उनसे मदद मांगता। इस तरह मेरी मुश्किल हल हो जाती और फिर मैं अपने गांव कहक लौट आता।" यह करिश्मा हज़रत मासूमा की महान आत्मा को दर्शाता और यह बताता है कि उनका कृपा के अनन्य स्रोत ईश्वर से संपर्क था। संगीत

हज़रत मासूमा की आत्मिक महानता के पीछे एक वजह उनकी नैतिकता भी थी। उनमें ईश्वर के मार्ग में धैर्य व दृढ़ता और उसके फ़ैसलों के सामने रज़ामंदी जैसी विशेषता पायी जाती थी। वे अपनी छोटी सी उम्र में ही इन विशेषताओं की वजह से मशहूर थीं। हज़रत मासूमा ने अपने परिवार के लोगों के साथ अब्बासी शासकों की ओर से होने वाले अत्याचार सहन किए। सबसे बड़ी मुसीबत जो उन पर पड़ी वह उनके पिता इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम का क़ैद होना और बग़दाद की जेल में तत्कालीन अब्बासी शासक हारून रशीद के एजेंटों के हाथों उनका शहीद होना था। इसके बाद इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम का मदीना से पूर्वोत्तरी ईरान के मर्व शहर पलायन के लिए मजबूर किया जाना। ये सब हज़रत मासूमा के लिए बहुत बड़ी मुसीबत थी लेकिन उन्होंने अब्बासी शासकों की ओर से होने वाले अत्याचार पर धैर्य से काम लिया और अपनी वैज्ञानिक गतिविधियों को जारी रखा। इसके साथ ही आपने अपने भाइयों के साथ सामाजिक-राजनैतिक आंदोलन के लिए क़दम उठाया और मौजूदा स्थिति पर आपत्ति जताने के लिए पलायन को इसका माध्यम चुना।

हज़रत मासूमा 201 हिजरी क़मरी में एक कारवां की अगुवाई करती हुयी जिसमें उनके भाई और संबंधी थे, ईरान के लिए निकलीं। आप जिस शहर, गांव व स्थान पर पहुंचतीं, अपने भाई इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की पीड़ा व मज़लूमियत का बखान करतीं और अब्बासी शासन से अपने और पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों के विरोध को बयान करतीं। इस चीज़ को तत्कालीन अब्बासी शासन सहन नहीं कर पा रहा था क्योंकि उसे डर था कि लोग उसके अत्याचार से अवगत हो जाएंगे तो शासन का वजूद ख़तरे में पड़ जाएगा। जिस वक़्त हज़रत मासूमा का कारवां क़ुम से लगभग 70 किलोमीटर दूर सावेह शहर पहुंचा तो पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों के कुछ विरोधियों ने शासन के इशारे पर कारवां पर हमला कर दिया और इस असमान जंग में कारवां के सभी मर्द शहीद हो गए। इस त्रासदी का हज़रत मासूमा के मन पर इतना असर पड़ा कि आप बीमार हो गयीं। आपने बीमारी की हालत में कहा, "मुझे क़ुम शहर ले चलो! क्योंकि मैने अपने पिता से सुना है कि क़ुम शहर शियों का केन्द्र है।" क़ुम शहर के लोगों को जब यह शुभसुचना मिली तो वे हज़रत मासूमा के स्वागत के लिए निकल पड़े। हज़रत मासूमा 23 रबीउल अव्वल सन 201 हिजरी क़मरी में क़ुम पहुंचीं और 16 दिन जीवित रहने के बाद इस नश्वर संसार से सिधार गयीं।

हज़रत मासूमा के पवित्र शव को क़ुम में दफ़्न किया गया ताकि पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों से श्रद्धा रखने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। हज़रत मासूमा के वजूद की बर्कत है कि आज क़ुम इस्लामी शिक्षाओं के प्रसार का केन्द्र बन गया है। आज पूरी दुनिया से इस्लामी शिक्षाओं में रूचि रखने वाले बड़ी संख्या में क़ुम में धार्मिक केन्द्रों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

 

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरानी जनता की साहसिक भावना, बलिदान और ईमान ने दुश्मनों की कार्यवाहियों को हमेशा विफल बनाया है और यह भावना उनकी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले में मज़बूत ढाल है।

अनेक शहीदों के परिजनों ने मंगलवार को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अपने संबोधन के दौरान ईरान की इस्लामी व्यवस्था को नुक़सान पहुंचाने के लिए दुश्मनों की कोशिशों और हालिया हंगामों की ओर संकेत करते हुए कहा कि जिस चीज़ ने दुश्मनों को अपनी शत्रुता को व्यवहारिक बनाने से रोक रखा है वह ईरानी जनता में पायी जाने वाली त्याग और बलिदान की भावना, ईमान और साहस है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरानी जनता की प्रतिष्ठा, सुरक्षा और विकास, शहीदों के बलिदानों की देन है। उन्होंने इस वास्तविकता की ओर संकेत करते हुए कि दुश्मन हमेशा मौक़े की तलाश में तथा ईरानी जनता को नुक़सान पहुंचाने की जुगत में रहता है, कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान होने वाली घटनाओं में ईरान के दुश्मन, इस्लामी व्यवस्था की राह में समस्या खड़ी करने के लिए पैसों, हथियारों, राजनीति, सुरक्षा तथा ख़ुफ़िया एजेन्सियों सहित समस्त संसाधनों के साथ एकजुट हो गये थे।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हालिया घटनाओं के बारे में वह समय आने पर जनता से कुछ बातें करेंगे। उन्होंने दुश्मनों की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों की रोकथाम में साहस व बलिदान की भावना की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर संकेत करते हुए शहीदों को इस भावना और संघर्ष का संपूर्ण नमूना बताया और कहा कि ईरानी जनता प्रलय तक उन शहीदों के एहसानमंद रहेगी जो अपने घर और घर वालों को अलविदा कहकर उन दुष्ट दुश्मनों के मुक़ाबले में जिन्हें पश्चिम और पूरब तथा क्षेत्र की रूढ़ीवादी सरकारों का समर्थन प्राप्त था, सीना ताने खड़े हो गये। 

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ़्रीक़ा के कुछ देशों की दयनीय स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि थोपे गये युद्ध में बासी दुशमन का पैर ईरान में पड़ जाता तो वह किसी पर भी दया न करते और आज ईरान की स्थिति लीबिया और सीरिया से भी बदतर होती।  

 

अहमद तय्यब ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों और रोहिंग्या मुसलमानों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता की जानी चाहिए।

अलयौमुस्साबे के अनुसार मिस्र के अलअज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख अहमद तय्यब ने नए साल के संदेश में कहा कि सन 2018 में फ़िलिस्तीन और रोहिंग्या मुसलमानों के विषय पर पूरा ध्यान दिया जाए।

अपने संदेश में अलअज़हर प्रमुख ने कहा है कि हमें फ़िलिस्तीनियों और रोहिंग्या मुसलमानों के अधिकारों को किसी भी स्थिति में अनेदखा नहीं करना चाहिए।  अपने संदेश में उन्होंने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह इन पीड़ित राष्ट्रों की सहायता के लिए आगे आए।

उल्लेखनीय है कि जहां पर फ़िलिस्तीनी, ज़ायोनियों के अत्याचार का शिकार हो रहे हैं वहीं पर म्यामार की सेना रोहिंग्या मुसलमानों के जातीय सफ़ाए के लिए उनके विरुद्ध अभियान चला रही है जिसमें उनका सहयोग बौद्ध चरमपंथी दे रहे हैं। 

 

 

फ़िलिस्तीनी संगठन हमास ने इस्राईली सैनिकों को बंधक बनाकर इस्राईली जेलों से फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई की स्ट्रैटेजी पर कामयाबी से अमल किया है और इस रणनीति से हमास ने भारी संख्या में क़ैदियों को रिहा कराया है।

इस बार हमास ने इस्राईली कमांडरों की लिस्ट तैयार की है और उन्हें बंधक बनाने का रोडमैप तय किया है इससे इस्राईली सैनिकों में ख़ौफ़ फैल गया है। इसका कारण यह है कि हमास ने इस्राईली सैनिकों को बंधक बनाने के लिए हार बार नई शैली की योजनाबंदी की जो कामयाब रही है।

इस्राईली विशेषज्ञों का कहना है कि इस्राईल के लिए सबसे बुरी स्थिति यही होती है कि हमास के हाथों उसका कोई सैनिक पकड़ा जाए। शालीत नाम के सैनिक को हमास ने क़ैदी बनाने के बाद उसकी रिहाई के बदले भारी संख्या में फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को रिहा करवा लिया था। इसकी पीड़ा इस्राईल को आज भी है।

इस्राईली प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए सरकुलर जारी किया है कि वह बहुत अधिक सतर्कता बरतें। इस्राईल डिफ़ेन्स वेबसाइट ने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि फ़िलिस्तीनी संगठनों विशेष रूप से हमास ने इस्राईली सैनिकों को गिरफ़तार करने की योजना बना रखी है। इसी लिए इस्राईली सैनिकों की गतिविधियों के बारे में जानकारियां एकत्रित कर रहा है।

इसकी भनक मिलते ही इस्राईली सेना ने अपने सैनिकों को निर्देश दिया है कि वह किसी भी अनजानी गाड़ी में सवार होने से बचें। हमास ने अपनी सैनिक शाखा के सदस्यों को 18 पृष्ठों पर आधारित योजना सौंपी है जिसमें बताया गया है कि इस्राईली सैनिकों और विशेष रूप से जनरलों को किस प्रकार पकड़ा जा सकता है।

इस्राईली अख़बार यदीऊत अहारोनोत के स्ट्रैटेजिक मामलों के टीकाकार रोनीन पेयर्गमैन ने अपनी किताब क़ैदियों को छुड़ाने की इस्राईल की ख़ुफ़िया जंग में लिखा है कि हमास ने 18 पृष्ठों की एक दस्तावेज़ अपनी सैनिक शाखा के  सदस्यों को सौंपी है। इसमें विस्तार से बताया गया है कि किस तरह इस्राईली सैनिकों को बंधक बनाया जा सकता है। इसमें यह भी कहा गया है कि बंधक बनाने के आप्रेशन में शामिल लोगों के लिए ज़रूरी है कि हेब्रू भाषा की पूरी जानकारी रखते हों, वह आप्रेशन के दौरान एक शब्द भी अरबी भाषा का प्रयोग न करें। बंधक बनाने के लिए एसे सैनिक या कमांडर को चुने जो शारीरिक रूप से बहुत मज़बूत न हो। बारिश का समय बंधक बनाने के लिए बहुत उचित है और इस आप्रेशन में साइलेंसर युक्त रिवाल्वर प्रयोग किए जाएं। जिस गाड़ी की मदद से सैनिक को बंधक बनाया गया है उसे तत्काल दूसरी गाड़ी से बदल लिया जाए।

पेयर्गमैन ने अपनी पुस्तक में यह भी लिखा है कि इस्राईली सेना ने 1800 नए सैनिकों की भर्ती की जिन्हें तीन अलग अलग भागों में बांटा गया है और उन्हें बंधक बनाने के आप्रेशन को नाकाम बनाने की ट्रेनिंग दी गई हैं। यह ट्रेनिंग इस्राईली सेना के वरिष्ठ जनरलों की निगरानी में हुई है।

इस्राईली सेना का कहना है कि हमास के पास इस्राईल के 100 बड़े जनरलों के नामों की सूची है। इस्राईली अख़बारों ने एक इस्राईली कमांडर के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार हमास की नज़र विशेष रूप से पायलटों और वायु सेना के कमांडरों पर है।

इन सूचनाओं के बाद इस्राईल ने अपने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की सुरक्षा और भी बढ़ा दी है क्योंकि इस्राईल को यह पता चल गया है कि हमास ने इस्राईली कमांडरों की गतिविधियों की व्यापक जानकारियां हासिल कर ली हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस समय भी हमास के क़ब्ज़े में इस्राईल के दो सैनिक हैं जिन्हें वर्ष 2014 में हमास के सैनिकों ने बंधक बनाया था। दोनों सैनिकों के परिवारों ने नेतनयाहू सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बंधक बनाए गए सैनिकों को छुड़ाने के लिए कोई ख़ास कोशिश नहीं कर रही है।

अक्तूबर वर्ष 2015 से आरंभ होने वाले क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा वर्ष 2017 में भी पूरी शक्ति के साथ जारी रहा और इस वर्ष 98 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जबकि दसियों हज़ार घायल हुए और इस प्रकार से क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा के शहीदों की संख्या 366 हो गयी।

फ़िलिस्तीनी इन्फ़ारमेशन सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में फ़िलिस्तीनियों ने ज़ायोनी शासन के विरुद्ध चार सौ चार कार्यवाहियां की जिसके दौरान 22 ज़ायोनी सैनिक और ज़ायोनी बस्ती के निवासी मारे गये जबकि 397 ज़ायोनी घायल हुए।

फ़िलिस्तीनी बंदियों के शोध केन्द्र ने बताया है कि वर्ष 2017 में ज़ायोनी सैनिकों ने 6 हज़ार 5 सौ फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है जबकि इन गिरफ़्तार लोगों में 1600 बच्चे और 170 महिलाएं और लड़कियां हैं।

फ़िलिस्तीनी बंदियों के शोध केन्द्र के प्रमुख रियाज़ अशक़र ने कहा कि वर्ष 2016 में इस्राईली सैनिकों ने एक हज़ार छह सौ फ़िलिस्तीनी बच्चों को गिरफ़्तार किया था जबकि इन बंदियों में से बड़ी संख्या दस साल से कम आयु के बच्चों की थी।

उनका कहना था कि फ़िलिस्तीन के नौ सांसद,1400 स्वतंत्र होने वाले बंदी और 185 बीमार फ़िलिस्तीनी, इस्राईली जेलों में हैं।