Super User

Super User

तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक एक सकारात्मक क़दमईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रवक्ता ने कहा है कि तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक, सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान हेतु कूटनैतिक प्रयासों के मार्ग में एक सकारात्मक क़दम है।

हुसैन नक़वी हुसैनी ने कूटनैतिक मार्गों से सीरिया संकट के समाधान के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि ईरान ने आरंभ से ही घोषणा की है कि सीरिया के संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग, कूटनैतिक प्रयास है। उन्होंने तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि राजनैतिक समाधान के प्रति कटिबद्ध न रहने से न केवल यह कि सीरिया संकट के समाधान में कोई सहायता नहीं मिलेगी बल्कि इससे यह संकट अधिक गहरा जाएगा। ज्ञात रहे कि 29 मई को तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक आयोजित होगी जिसका नारा है राजनैतिक समाधान और क्षेत्रीय स्थायित्व।

चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी से देश मज़बूत होगातेहरान की नमाज़े जुमा के इमाम ने 11वें चरण के राष्ट्रपति चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी को देश के शत्रुओं की साज़िशों के मुक़ाबले में इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण क़दम क़रार दिया है।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोव्वाहेदी किरमानी ने जुमे की नमाज़ के ख़ुतबों में हज़रत अली (अ) के शुभ जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि जून में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था को अभूतपूर्व मज़बूती प्रदान करेगी।

आयतुल्लाह किरमानी ने उल्लेख किया कि जो भी ईरानी नागरिक अपने देश से प्रेम करता है तो उसे चाहिए कि चुनावी प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग ले तथा इस्लामी क्रांति की आकांक्षाओं की सुरक्षा के लिए क़दम बढ़ाए।

आयतुल्लाह किरमानी ने कहा कि राष्ट्रपति को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन में आगे बढ़ना चाहिए तथा उनके आदेशों का पालन करना चाहिए और अपने देश की जनता से प्रेम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अच्छे राष्ट्रपति को राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए हर प्रकार का प्रयास करना चाहिए तथा अयोग्य लोगों को किसी प्रकार की विशेषता प्रदान करने से बचना चाहिए।

आयतुल्लाह किरमानी ने इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम के पंजे से ख़ुर्रम शहर की आज़ादी को याद करते हुए कहा कि ईरानी जनता के ईश्वर पर विश्वास, सब्र एवं प्रतिरोध के कारण ख़ुर्रम शहर आज़ाद हुआ।

सीरिया संकट के सभी पक्ष सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं,सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ और अरब लीग के संयुक्त दूत अख़जर इब्राहीमी ने कहा है कि सीरियाई सरकार तथा विरोधी दल अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

इब्राहीमी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जून में स्वीट्ज़रलैंड के शहर जिनेवा में होने वाली शांति सम्मेलन में सभी पक्ष भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिनेवा2 सम्मेलन महत्वपूर्ण मौक़ा है और हम आशा करते हैं कि सीरियाई भाई तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पक्ष इसे सफल बनाने के लिए सहयोग करेंगे।

कूटनयिक सूत्रों का कहना है कि सीरियाई सरकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है।

इसी बीच अमरीकी विदेश मंत्री सीरिया संकट के विषय पर चर्जा के लिए बुधवार को जार्डन पहुंच रहे हैं जबकि गुरूवार को इस्तांबूल में सीरिया के विरोधी संगठनों की बैठक होगी जहां वे सम्मेलन के बारे में अपना पक्ष रखेंगे।

इसी बीच सूचना है कि ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग सम्मेलन को विफल बनाने के प्रयासों में व्यस्त हैं। ब्रिटिश संसद में दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका है कि असद सरकार गंभीरता से वार्ता नहीं करेगी।

हालांकि बश्शार असद सरकार आरंभ से ही राजनैतिक वार्ता द्वारा संकट के समाधान पर बल देती रही है और इस संदर्भ में उसने महत्वपूर्ण क़दम भी उठाए थे किंतु ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, तुर्की, सऊदी अरब, क़तर, जार्डन और इस्राईल ने आतंकवादी संगठनों को हथियारों से लैस करके राजनैतिक समाधान का मार्ग बंद कर दिया था किंतु सीरियाई सेना के हाथों आतंकवादी संगठनों की करारी हार के बाद अब राजनैतिक समाधान पर बल दिया जा रहा है।

परवेज़ कियानी व नवाज़ शरीफ की भेंट महत्वपूर्णपाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल अशफाक परवेज़ कियानी ने रविवार को लाहौर में मुस्लिम लीग एन के प्रमुख मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ और उनके भाई शहबाज़ शरीफ़ से भेंट की और उन्हें चुनाव में जीत पर बधाई दी। याद रहे कि ग्यारह मई को होने वाले आम चुनाव में मुस्लिम लीग एन केंद्र और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार सादे कपड़ों में जनरल कियानी ने लगभग एक घंटे तक शरीफ बंधुओं से भेंट की जिसके बाद तीनों ने एक साथ खाना भी खाया। मुलाकात के दौरान विदेशी हालात और भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जनरल अशफाक परवेज कियानी और नवाज़ शरीफ़ ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। शरीफ बंधुओं ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता विदेश नीतियों में स्थिरता और सुरक्षा स्थिति में सुधार है। पाकिस्तान में रविवार को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी की नवाज़ शरीफ के आवास पर जाकर उनसे भेंट को काफी सराहा जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में इसे शुभ संकेत कहा गया है क्योंकि इस प्रकार की भेंट पाकिस्तान के इतिहास में अप्रत्याशित है।

ईरानः राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणाईरान की संविधान निरीक्षक परिषद शूराए निगहबान ने ग्यारहवें राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद 8 उम्मीदवारो के नामों की पुष्टि कर दी है।

परिषद ने मंगलवार को पूर्व संसद सभापति ग़ुलाम अली हद्दाद आदिल, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलीली, हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसिन रेज़ाई, स्ट्रैटेजिक रिसर्च सेंटर के प्रमुख हसन रूहानी, पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद रज़ा आरिफ़, तेहरान के महापौर मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़, पूर्व दूरसंचार मंत्री मोहम्मद ग़रज़ी तथा पूर्व विदेश मंत्री अली अकबर वेलायती को 11वें राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार घोषित किया है और इन उम्मीदवारों के नाम गृह मंत्रालय को भिजवा दिए हैं।

गत 7 से 11 मई के बीच कुल 686 लोगों ने रष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरे थे।

संविधान निरीक्षक परिषद के प्रवक्ता अब्बास अली कदख़ुदाई ने बताया कि जिन उम्मीदवारों की योग्यता की पुष्टि हो गई है उनके नाम गृह मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं और गृह मंत्रालय की ओर से इन नामों की औपचारिक घोषणा हो जाने के बाद चुनावी प्रचार अभियान आरंभ होगा।

चुनाव 14 जून को होने वाले हैं।

यमन में अमरीकी ड्रोन आक्रमण, ४ मरेयमन में अमरीका के चालक रहित विमान के आक्रमण में ४ लोग मारे गये।

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के ड्रोन विमानों ने शनिवार को दक्षिणी यमन के अलमहफद गांव पर आक्रमण किया जिससे ४ लोग मारे गये।

इस आक्रमण में एक ट्रक भी तबाह हो गया।

अमरीका इस समय यमन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सोमालिया में ड्रोन विमानों से आक्रमण करता है। अमरीका का दावा है कि वह इस प्रकार के आतंकवादियों का सफाया कर रहा है किंतु आकंडों और रिपोर्टों से पता चलता है कि विभिन्न देशों में अमरीका के ड्रोन आक्रमणों में अधिकांश निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं।

परिवार की नींव की मजबूती और औरत का सम्मान समाज की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने परिवार की नींव की मजबूती और औरत के सम्मान को समाज की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं बताया।

परिवार की नींव की मजबूती और औरत का सम्मान समाज की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने परिवार की नींव की मजबूती और औरत के सम्मान को समाज की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं बताया।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने आज विभिन्न विभागों से जुड़ी हजारों औरतों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घर के माहौल में औरत को आदर और घर की नींव को मजबूत बनाना समाज के दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं।

परिवार की नींव की मजबूती और औरत का सम्मान समाज की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने कहा कि इस्लामी इंक़ेलाब के मोर्चे पर सक्रिय और ऐक्टिव औरतें ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब की रक्षा के मैदान में अपनी मौजूदगी को और ज़्यादा सामने लायें। उन्होंने औरत के बारे में इस्लाम की बौद्धिक शिक्षाओं को इंटर-नेशनल मैदान में स्थानांतरित करने के बारे में पाई जाने वाली कमजोरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी रिपब्लिक सिस्टम और हज़रत इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के नाम की बरकत से औरत के सिलसिले में अच्छे काम अंजाम पाए हैं लेकिन इस सम्बंध में ज़्यादा काम करने और एक आक्रामक मोर्चा बनाने की जरूरत है।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर इंसानी लिहाज से मर्दों और औरतों के बारे में इस्लाम के समान दृष्टिकोण की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लाम की निगाह में औरत और मर्द बनावट के लिहाज से खास विशेषताओं वाले हैं लेकिन इंसानी और सामाजिक अधिकार, आध्यात्मिक मूल्यों आध्यात्मिक श्रेणियों को तय करने के लिहाज से उनमें कोई अंतर नहीं है।

परमाणु मामला सुलझाने पर ईरान की तैयारी सराहनीय, रूसपरमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी में रूस के स्थायी प्रतिनिधि ने परमाणु समस्या के समाधान के लिए नये सेफगार्ड पर हस्ताक्षर पर ईरान की तत्परता की सराहना की है।

आईएईए में रूस के प्रतिनिधि वरोकोनोव ने कहा कि हम ईरान के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने इसके साथ ईरान की ओर से तत्परता की घोषणा पर आईएईए के सकारात्मक रूख को आवश्यक बताया। रूसी प्रतिनिधि ने कहा कि हम आईएईए से आग्रह करते हैं कि वह ईरान के इस निर्णय से लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि आईएईए के सचिवालय ने ईरान के साथ अपनी हालिया वार्ता में कई प्रस्ताव ईरान के सामने पेश किये और इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इस बात पर सहमति प्रकट की है कि वह इन प्रस्तावों की समीक्षा के बाद अगली वार्ता में नये समझौते पर सहमति के लिए व्यवहारिक क़दम उठाएगा।

सब से अधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा, राष्ट्रपति चुनावतेहरान में जुमा की नमाज़ के भाषण में आयतुल्लाह अहमद जन्नती ने ११ राष्ट्रपति चुनाव में सब से अधिक योग्य प्रत्याशी के चयन पर बल दिया है।

आयतुल्लाह जन्नती ने कहा कि ईरान का सब से अधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा, ११वां राष्ट्रपति चुनाव है।

उन्होंने आगामी राष्ट्रपति के चयन के लिए जनता की सूझबूझ पर बल देते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र को राष्ट्रपति पद के लिए सब से अधिक योग्य व्यक्ति को चुनना चाहिए। उन्होंने ईरान के आगामी राष्ट्रपति के लिए, कानून के प्रति कटिबद्धता, प्रशासनिक योग्यता और धर्म आस्था को अनिवार्य शर्तों में से बताया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के उन प्रत्याशियों को जो प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीका के साथ संबंध स्थापित करने की बात करते हैं, संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका के सामने झुकने का अर्थ पूर्ण रूप से उसकी आज्ञापालन होता है।

आयतुल्लाह जन्नती ने कहा कि ईरान के आगामी राष्ट्रपति को ईरान को चलाने के लिए सही कार्यक्रम रखना चाहिए ताकि वह पश्चिम के एक पक्षीय प्रतिबंधों पर सही क़दम उठा और आर्थिक समस्याओं का निपटारा कर सके। उन्होंने कहा कि शत्रुओं और विशेष कर अमरीका ने अतीत में चुनाव में धांधली के बहाने इस्लामी व्यवस्था को हानि पहुंचाने का प्रयास किया है जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पायी।

ईरान, इराक़ के साथ तेल क्षेत्र में सहयोग पर तैयारईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने इराक़ के साथ तेल के क्षेत्र में सहयोग पर तत्परता जताई है।

पेट्रोलियम एंड एनर्जी न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी में खनन विभाग के प्रमुख हमीद रज़ा गुलपायगानी ने कहा है कि यह कंपनी इराक़ से सहयोग करने के संबंध में बग़दाद से वार्ताएं कर रही है। उन्होंने कहा कि ईरान की तेल कंपनी तेल के कुओं की खुदाई के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों से किसी भी तरह कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ईरान की तेल कंपनियों ने तुर्कमनिस्तान में तेल और गैस के कुओं की खुदाई की परियोजनाएं पूरी की हैं और लीबिया में इन्जीनियरिंग सेवाएं पेश की हैं और कैस्पियन सागर में तेल के कुओं की खुदाई का काम कर रही है। दूसरी ओर ईरान और लेबनान ने लेबनान के तेल उद्योग और गैस फ़ील्ड के क्षेत्र में विस्तार के संबंध में कई समझौते किए हैं। ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के वितरण विभाग के प्रमुख कश्कूली और उनके साथ लेबनान की यात्रा पर गये प्रतिनिधि मंडल ने लेबनान में तेल और गैस की रिफ़ाइनरियों के निर्माण और नवीनीकरण के क्षेत्र में विभिन्न समझौते किए। उन्होंने कहा कि तेल और गैस उद्योग में ईरान के लाभदायक अनुभवों और उच्च तकनीकों के दृष्टिगत लेबनानी कंपनियां ईरान के साथ सहयोग की इच्छुक हैं।