
Super User
इस्लामी जगत शत्रुओं की साज़िसों के प्रति होशियार रहे
तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने मुसलमानों से अपील की है कि वे इस्लाम के दुश्मनों की साज़िशों का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट हो जाएं।
हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने 29 और 30 अप्रैल को तेहरान में आयोजित होने वाले इस्लामी जागृति एवं धर्मगुरु शीर्शक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की ओर संकेत करते हुए उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन में मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेदों के समाधान के लिए कोई वैज्ञानिक एवं तार्किक मार्ग खोज लिया जाएगा।
तेहरान की केंद्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने उल्लेख किया कि अमरीकी एवं इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसियां क्षेत्र में आतंकवादियों को शस्त्र सप्लाई कर रहीं हैं तथा कुछ नादान मुफ़्तियों को अजीबो ग़रीब फ़तवे देने के लिए उकसा रही हैं, उन्होंने कहा कि इन चालों का उद्देश्य मुसलमानों के बीच फूट डालकर तेल के स्रोतों पर क़ब्ज़ा जमाना है और इस्लामी देशों को अपने हथियार बेचना है।
हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने ईरान के आगामी राष्ट्रपति चुनावों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दुश्मनों की सोच के विपरीत ईरानी जनता ने इस्लामी क्रांति की सफलता की 34वीं वर्षगांठ पर आयोजित रैली में अपनी भारी उपस्थिति दर्ज कराकर यह दर्शा दिया कि ईरानी जनता इस्लामी क्रांति के सिद्धांतों के अनुसरण के लिए प्रतिबद्ध है।
बास पार्टी तथा अलक़ायदा, करकूक हिंसा के दोषी
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी प्रतिबंधित बास पार्टी तथा आतंकवादी संगठन अलक़ायदा के तत्वों को उत्तरी प्रांत करकूक की हिंसा का दोषी ठहराया हैं
प्रधानमंत्री मालेकी ने मंगलवार को कहा कि बास और अलक़ायद के तत्व करकूक के हवीजा नगर में हिंसा फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवीजा में होने वाली हिंसा की घटना के लिए केवल इराक़ी सुरक्षा बलों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, सुरक्षा बल उन तत्वों को निशाना बना रहे हैं जो सेना को ललकारने का प्रयास करते हैं।
इराक़ के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी हवीजा नगर में होने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को अपने आतंकवादी लक्ष्यों के लिए प्रयोग करने के अलक़ायदा और बास पार्टी के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि सेना और सुरक्षा बलों पर हमला किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, सरकार दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को हवीजा नगरम होने वाली झड़पों में 250 लोग हताहत और घायल हुए हैं मारे गए लोगों में 19 सुरक्षाकर्मी और शेष अलक़ायदा और बास पार्टी के तत्व हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने विदेश मंत्रालय के कार्यभार ऊर्जा मामलों मंक अपने सलाहकार हुसैन शहरिस्तानी को सौंप दिया है। एक महीने से कुर्द मंत्रियों के अपने कार्यालयों में न पहुंचने के कारण प्रधानमंत्री मालेकी ने विदेश मंत्री हुशियार ज़ीबारी के स्थान पर हुसैन शहरिस्तानी को विदेश मंत्रालय का प्रभारी बनाया है।
कनाडा का आरोप निराधारा
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कहा है कि अलक़ायदा की विचारधारा ईरान से मेल नहीं खाती और ईरान निर्दोषों की जान लेने वाले हर प्रकार के आतंकवाद का विरोधी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमान परस्त ने मंगलवार को कनाडा के अधिकारियों के इस आरोप के जवाब में कि इस देश में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकवादी अलक़ायदा के सदस्य हैं और यह ईरान में रह रहे थे, कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान तो स्वयं ही आतंकवाद की भेंट चढ़ा है जबकि कनाडा की सरकार ने हालिया वर्षों में ईरान को ख़तरे के रूप में पेश करने की बार बार चेष्टा की है अतः संभव है कि यह आरोप भी इसी प्रक्रिया की एक कड़ी हो। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में भाग लेना होगा और यदि कनाडा की सरकार आतंकवाद से संघर्ष करना चाहती है तो उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करे जिन्होंने सीरिया की शांति व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर रखा है।
रामीन मेहमान परस्त ने अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल के इस बयान के जवाब में कि ईरान के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही का विकल्प भी मेज़ पर है कहा कि ईरान के पास इतनी शक्ति है कि अपने अधिकारों की भलीभांति रक्षा कर सके।
मुशर्रफ़ पर देशद्रोह का मुक़दमा चलाने से सरकार का इनकार
पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ़ के खिलाफ़ देशद्रोह के मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल किए गए जवाब में कार्यवाहक सरकार की ओर से यह कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट की एक तीन सदस्यीय बेंच मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ दायर याचिका की सुनवाई कर रही है।
सरकार की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया है कि उसकी मुख्य ज़िम्मेदारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना है।
कार्यवाहक सरकार का कहना है कि मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई का फ़ैसला अगली चुनी हुई सरकार पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
वही यह तय करे कि मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ संविधान से छेड़छाड़ का मामला चलाया जाए या नहीं।
तालेबान ने जर्मनी को आक्रमण की धमकी दी
अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान ने जर्मनी को आक्रमण की धमकी दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान ने जर्मनी को अपने आक्रमणों का निशाना बनाने की धमकी दी है क्योंकि जर्मनी की सरकार ने फ़ैसला किया है कि जर्मन सैनिक वर्ष 2014 के बाद भी अफ़ग़ानिस्तान में तैनात रहेंगे। तहरीके तालेबान ने वेबसाईट पर अपने संदेश में कहा कि तालेबान, जर्मनी को अपने आक्रमणों का निशाना बनाएंगे। बृहस्पतिवार को जर्मनी ने घोषणा की थी कि सन 2014 के बाद जब अफ़ग़ानिस्तान से नैटो के अधिकतर सैनिक निकाले जाएंगे, 800 सैन्य सलाहकार इस देश में तैनात रहेंगे। तालेबान का कहना है कि जर्मनी के इस निर्णय का उद्देश्य, देश का अतिग्रहण और स्थानीय लोगों पर अत्याचार करना है।(
ईरान से तेल ख़रीदना चाहता है उत्तरी कोरिया
ईरान के तेल मंत्री रुस्तम क़ासेमी ने कहा है कि उत्तरी कोरिया तेल आयात के मुद्दे पर तेहरान से बातचीत कर रहा है।
रुस्तम क़ासेमी ने तेहरान में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। तेल मंत्री रुस्तम क़ासेमी ने कहा कि अनेक देशों के साथ हमारा व्यापारिक लेनदेन है और सीरिया सहित अनेक देशों को हम तेल का निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने लेबनान की सरकार से भी कह दिया है कि लेबनान के समुद्री क्षेत्रों में तेल भंडारों की खोज के अभियान में ईरान सहयोग के लिए तैयार है।
भारत, शांति की गैस पाइप लाइन में भाग लेने का इच्छुक
ईरान के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि भारत के साथ शांति की गैस पाइप लाइन परियोजना में भाग लेने के लिए वार्ता हो रही है।
अली रज़ा नेकज़ाद रहबर ने तेहरान में तेल, गैस व पेट्रोकेमीकल की 18वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में कहा कि ईरान, भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की गैस पाइप लाइन परियोजना में शामिल होने के लिए भारत की ओर से रुचि दिखाई गई है और वह इस गैस पाइप लाइन के निर्माण में भाग लेने के लिए वार्ता कर रहा है। ज्ञात रहे कि भारत ने आरंभ में इस परियोजना में भाग लेने में रुचि दिखाई थी किंतु पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में तनाव के चलते वह इससे अलग हो गया था जिसके बाद ईरान और पाकिस्तान ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया है।
चीन में भूकंप से सत्तर से अधिक हताहत
दक्षिणी चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार की सुबह आए तेज भूकंप में सैकड़ों लोग हताहत और घायल हुए हैं।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग सात नोट की गई है। भूकंप के कारण सत्तर से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि चार सौ से लोग घायल हुए हैं और घरों को काफ़ी क्षति पहुंची है। चीन के भूकंप आपदा केन्द्र के हवाले से बताया गया है कि याआन नगर के लुशान क्षेत्र में शनिवार की सुबह आठ बज कर दो मिनिट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। याआन से 140 किमी दूर स्थित सिचुआन का मुख्य शहर चेंगडु भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। भूकंप का केंद्र भूमि में 13 किलो मीटर की गहराई पर था।
आगामी राष्ट्रपति चुनाव राष्ट्र के लिए एक परीक्षा-प्रतिरक्षामंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रतिरक्षामंत्री ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से ईरानी राष्ट्र के लिए एक प्रकार की परीक्षा हैं। ब्रिगेडियर जनरल वहीदी ने अपने एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए देश की सशस्त्र सेनाओं की तत्परता तथा इस संदर्भ में शत्रुओं के षडयंत्रों के मुक़ाबाले की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश की सेना अपनी समस्त शक्ति के साथ विगत की ही भांति ईरानी राष्ट्र के साथ है। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि चुनाव में विघ्न डालने के शत्रु के प्रयासों को विफल बना दिया जाएगा। जनरल वहीदी ने कहा कि कोई भी इस्लामी गणतंत्र ईरान की सुरक्षा को ख़तरे में नहीं डाल सकता। ज्ञात रहे कि ईरान में आगामी राष्ट्रपति चुनाव १४ जून को आयोजित होने जा रहे हैं।
स्वीट्ज़रलैंड को गैस निर्यात के लिए ईरान की हरी झंडी
ईरान के उप तेल मंत्री ने कहा है कि स्वीट्ज़रलैंड को प्राकृतिक गैस निर्यात करने के समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।
शुक्रवार को जवाद औजी ने कि जो ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी एनआईजीसी के महा निदेशक भी हैं कहा कि तुर्की के रास्ते गैस सप्लाई करने का अधिकार प्राप्त करने के लिए हम अंकारा के साथ वार्ता कर रह हैं।
रूस के बाद ईरान के पास सबसे अधिक प्राकृतिक गैस के भंडार हैं तथा वह मास्को के बाद तुर्की को सबसे अधिक गैस सप्लाई करने वाला देश है।
औजी ने यह भी उल्लेख किया कि गर्मियों में ईरान पड़ोसी देश इराक़ को भी गैस की सप्लाई शुरू करेगा।
उन्होंने कहा कि इराक़ को शुरू में प्रतिदिन 70 लाख घन मीटर गैस की आपूर्ति की जाएगी जो बढ़कर 2 करोड़ 50 लाख घन मीटर हो जाएगी।s.m