Super User

Super User

पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्रों पर सेना की बम्बारीपाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र उत्तरी वज़ीरिस्तान में सेना के युद्धक विमानों ने बम्बारी की है।

सूचना के अनुसार सेना के युद्धक विमानों ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया और इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की सभावना है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि बम्बारी में दर्जनों की संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं। सेना के विमानों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के बोया और मीर अली सहित अनेक क्षेत्रों को निशाना बनाया है।

चरमपंथियों के ठिकानों पर यह वायु आक्रमण एसे समय हुआ है कि जब तालेबान चरमपंथियों ने एक चीनी पर्यटक का अपहरण कर लिया है और अपहरण की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने साथियों को पाकिस्तान की जेलों से रिहा करवाने के लिए चीनी पर्यटक को बंधक बनाया है।

ईरान-इराक़ संबंधों में विस्तार पर बल

राष्ट्रपति ने इराक़ के साथ द्वीपक्षीय सहयोग में विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया है।

डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार को इराक़ के न्यायपालिका प्रमुख मिदहत महमूद से तेहरान में होने वाली भेंट में कहा कि ईरान, इराक़ के साथ सदैव अपने संबंधों में विस्तार का इच्छुक रहा है। उन्होंने इराक़ के हालिया संसदीय चुनाव को अच्छा व सफल बताया और कहा कि इस चुनाव ने यह दर्शा दिया कि इराक़ में प्रजातंत्र जड़ पकड़ चुका है। ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार इराक़ के संसदीय चुनाव को विफल बनाने हेतु आतंकवादियों के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इराक़ी जनता व सरकार ने बड़ा साहसिक क़दम उठाया और शत्रुओं व बुरा चाहने वालों को ठोस उत्तर दे दिया।

इस भेंट में इराक़ की उच्च न्यायपालिका प्रमुख मिदहत महमूद ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा और उनका स्तर ऊंचा उठाने में इस्लामी गणतंत्र ईरान की सकारात्मक भूमिका इराक़ी राष्ट्र के लिए प्रसन्नतादायक और क्षेत्र के हित में है।

अफ़ग़ानिस्तान में त्रिपक्षीय वार्ताअफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुखों तथा अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के कमान्डर के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता सोमवार को काबुल में आयोजित हो रही है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अशांति और अफ़ग़ान प्रांत कुन्नड़ में पाकिस्तान की ओर से राकेट आक्रमणों के विषय पर इस त्रिपक्षीय वार्ता में चर्चा की जाएगी। यह वार्ता ऐसी स्थिति में आयोजित हो रही है कि जब पिछले सप्ताह अफ़ग़ान और पाकिस्तानी सेना के मध्य होने वाली झड़पों में एक अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मी मारा गया था। अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल शेर मुहम्मद करीमी, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ़ और अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के कमान्डर जनरल जोज़फ़ डेन्फ़ोर्ड के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता होगी। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ़ का पद ग्रहण करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान का यह पहला सरकारी दौरा है। अफ़ग़ान रक्षामंत्रालय के उप प्रवक्ता दौलत वज़ीरी ने पत्रकारों को बताया कि इस वार्ता में क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा। उनका कहना था कि इस वार्ता में उन समस्त मामलों पर चर्चा की जाएगी जिनका संबंध शांति की स्थापना से है। उन्होंने कहा कि यह त्रिपक्षीय वार्ता इसी लिए आयोजित हो रही है ताकि जो शिकायत है वह दूर की जाएं।

ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने मंथन, ज्ञान प्राप्ति, धर्मावलंबन तथा पवित्रता को, युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित बनाने वाले सबसे मुख्य तत्व बताया है।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने भारत की राजधानी नई दिल्ली में ईरान के कल्चरल हाउस में आयोजित होने वाली भारतीय उपमहाद्वीप में छात्र संघों की 30वीं बैठक में अपने संदेश में, जिसे भारत में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि महदवीपुर ने पढ़ कर सुनाया, कहा है कि देश के भविष्य के संबंध में आशा के क्षितिज सदैव ही छात्रों को दृष्टि में रख कर रेखांकित होते हैं और इन दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अपने इस संदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि आप ईरानी राष्ट्र के फल हैं, अपने तथा अपने स्थान को सही ढंग से पहचानिए और भविष्य में अपनी भूमिका को गंभीरता के साथ सुनिश्चित कीजिए। मंथन, ज्ञान प्राप्ति, धर्मावलंबन तथा पवित्रता इस लक्ष्य को सुनिश्चित बनाने वाले मुख्य तत्व हैं। (HN)

ईरान की ओर से भारतीय जनता व सरकार को चुनाव पर बधाईईरान के विदेश मंत्रालय ने भारत में ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव पर भारतीय जनता और सरकार को तेहरान की ओर से बधाई दी है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़ख़्म ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में बहुमत से जीतने पर बधाई दी।

उन्होंने आशा जतायी कि दोनों देश आपसी हितों के परिप्रेक्ष्य में संबंधों को मज़बूत बनाएंगे।

ज्ञात रहे सोलह मई को भारत में चुनाव परिणाम की हुयी घोषणा में भारतीय जनता पार्टी ने तीस वर्ष में पहली बार बहुमत हासिल किया।

भावी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर हज़ारों की संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा, ईरानी राष्ट्र का क़ानूनी अधिकार

तेहरान के अस्थाई इमामे जुमा ने शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा को ईरानी राष्ट्र का क़ानूनी अधिकार बताया है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बों में ईरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता के नए चरण की ओर संकेत करते हुए, शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा को एक राष्ट्रीय मामला तथा बड़ी शक्तियों के मुक़ाबले में प्रतिरोधक विषय के रूप में ईरानी राष्ट्र की एक बड़ी पूंजी बताया और कहा कि ईरानी राष्ट्र, शत्रुओं के विस्तारवाद के मुक़ाबले में अपने क़ानूनी व धार्मिक अधिकारों से तनिक भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने परमाणु वार्ता के इस चरण की संवेदनशीलता की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान व गुट पांच धन एक के बीच समग्र परमाणु समझौता, संतुलित, परस्पर और ईरान के विरुद्ध पश्चिम के सभी एकपक्षीय प्रतिबंधों की समाप्ति के साथ होना चाहिए।

तेहरान के अस्थाई इमाम जुमा ने कहा कि ईरान की परमाणु उपलब्धियों की अनदेखी संभव नहीं है क्योंकि ईरानी राष्ट्र ने परमाणु प्रगति के मार्ग में बड़े बलिदान दिए हैं अतः परमाणु शोध के संबंध में ईरान के वैज्ञानिक निरंतर आगे की ओर बढ़ते रहेंगे। काज़िम सिद्दीक़ी ने इस बात पर बल देते हुए कि किसी को भी ईरान के परमाणु मामले में पश्चिम के साथ सौदा करने का अधिकार नहीं है, कहा कि परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी के अनुसार शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा सभी देशों का अधिकार है और किसी भी देश को परमाणु शस्त्र रखने का अधिका नहीं है।

लोकसभा चुनाव के ताज़ा रूझान में बीजेपी बहुमत की ओरनरेंद्र मोदी की मां और उनके छोटे भाई चुनाव कवरेज को टीवी पर परिवार के साथ देखते हुए

भारत में आम चुनावों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी गठबंधन 322 सीटों पर आगे है। इसमें 278 सीटें बीजेपी की हैं। उधर, एग्जिट पोल्ज़ के अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस 50 से कम सीटों पर भी सिमट सकती है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए महज़ 63 सीटों पर आगे चल रहा है। उधर, इन रुझानों के बाद बाज़ार भी तेज़ी दिखने में आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुलकर 25 हज़ार के पार पहुंच गया।

चुनाव आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतगणना मेजों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के हर राउंड और हर मेज का प्रिंटआउट उम्मीदवारों के एजेंटों को प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें 'नोटा' अर्थात इनमें से कोई नहीं का विकल्प भी मतदाताओं को प्रदान किया गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ और पूरे भारत में लगभग 81.4 करोड़ मतदाताओं में से 66.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ईरान-पाकिस्तान संबंधों को ख़राब करने के लिए प्रयासरत हैं कुछ सरकारें

ईरान के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई से भेंट की।

सोमवार को इस भेंट में वरिष्ठ नेता ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एंव धार्मिक समानताओं को अच्छे संबंधों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बताया और आर्थिक क्षेत्र में संबंधों के स्तर में कमी टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ तत्व हैं जो संयुक्त सीमाओं पर अशांति फैलाने सहित विभिन्न शैलियों से ईरानी और पाकिस्तानी राष्ट्रों के बीच दूरी पैदा करना चाहते हैं किन्तु दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार के इस बड़े अवसर को खोना नहीं चाहिए। उन्होंने दोनों देशों के बीच पहले से अधिक संबंधों में विस्तार की ज़रूरत तथा गैस पाइप लाइन सहित बड़ी आर्थिक योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ से कहा कि आशा है कि आपके कार्यकाल में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में गति पैदा होगी।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने इस बात पर बल देते हुए कि संबंधों में विस्तार के लिए किसी की अनुमति का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए कहा कि अमरीका की दुष्टता सबको पता है और अमरीका के इलावा कुछ और भी सरकारें हैं जो ईरान और पाकिस्तान के बीच दूरी पैदा करने का प्रयास कर रही हैं।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने दोनों देशों के बीच कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया महीनों में अशांति की कुछ घटनाओं की ओर इशारा किया और कहा कि कुछ लोग जान बूझ कर दोनों देशों की लंबी सीमाओं को अशांत करना चाहते हैं और हम इन घटनाओं को केवल संयोग नहीं मान सकते। इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने तकफ़ीरी गुटों को शीया और सुन्नी सहित सारे मुसलमानों के लिए ख़तरा बताया और कहा कि यदि तकफ़ीरी गुटों से न निपटा गया तो वे इस्लामी जगत को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तेहरान में अपनी बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि दोनों देशों के बीच आर्थिक लेन देन का स्तर न केवल यह कि कुछ साल पहले तक के तीन अरब डालर के लेन देन के स्तर तक पहुंचे बल्कि इससे भी आगे बढ़े और गैस पाइप लाइन परियोजना भी शुरु हो।

उन्होंने दोनों देशों के बीच हालिया अशांति की घटना को खेदजनक बताया और इस बात को स्वीकार करते हुए कि इन घटनाओं के पीछे ऐसे हाथ हैं जो दोनों देशों के संबंध में दूरी पैदा करना चाहते हैं, वरिष्ठ नेता से कहा कि हम आपको इस बात का आश्वासन देते हैं कि पाकिस्तान सरकार दोनों देशों की संयुक्त सीमा पर अशांति के तत्वों से निपटने में किसी भी कोशिश से पीछे नहीं हटेगी और इस्लामी गणतंत्र ईरान की कार्यवाही का समर्थन करेगी।

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ईरानी अधिकारियों से भेंट में द्वपिक्षीय संबंधों और आर्थिक सहयोग को मज़बूत बनाने के मार्गों की समीक्षा के लिए तेहरान की यात्रा पर आए हैं।

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति मामलों के सलाहकार सरताज़ अज़ीज़, पाकिस्तानी वित्त मंत्री इस्हाक़ डार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री ख़ाक़ान अब्बासी भी तेहरान आए हैं।

पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय भेंटवार्ता है।

अम्मार हकीम की नूरी मालेकी से भेंट

इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के अध्यक्ष ने अलमवातिन पार्टी और क़ानून की सरकार गठबंधन के बीच बातचीत जारी रहने पर बल दिया।

समाचार एजेंसी अर्रायुल आम के अनुसार इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के अध्यक्ष अम्मार हकीम के कार्यालय ने मंगलवार को इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी मालेकी और अम्मार हकीम के बीच हुयी मुलाक़ात के बाद एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने इराक़ के भविष्य के लिए संयुक्त दृष्टिकोण की अहमियत तथा राष्ट्रीय गठबंधन की भूमिका को मज़बूत करने पर सहमति जतायी।

इस बयान के अनुसार इस मुलाक़ात में अम्मार हकीम ने देश के संचालन के लिए सक्षम लोगों की भागीदारी तथा सरकार और संसद में एक जैसे विचार रखने वाले दलों की उपस्थिति पर बल दिया।

इस बयान के अनुसार अम्मार हकीम ने अपने नेतृत्व वाली अलमवातिन पार्टी और नूरी मालेकी के नेतृत्व वाले क़ानून की सरकार गठबंधन के बीच बातचीत जारी रहने की इच्छा जतायी ताकि संयुक्त दृष्टिकोण बन सके।

ज्ञात रहे इराक़ में तीस अप्रैल को अट्ठारह प्रांतों में संसदीय चुनाव आयोजित हुए जिसमें साठ प्रतिशत से ज़्यादा जनता ने भाग लिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तेहरान में, राष्ट्रपति रूहानी से मुलाक़ात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ औपचारिक यात्रा पर रविवार को तेहरान पहुंचे हैं।

नवाज़ शरीफ़ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान की यात्रा पर आए हैं, उनके प्रतिनिधिमंडल में विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ तथा पेट्रोलियम मंत्री ख़ाक़ान अब्बासी शामिल हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का तेहरान के सादाबाद महल में औपचारिक स्वागत किया गया जिसके बाद उनकी मुलाक़ात ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से हुई।

दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रुचि के मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रुहानी से भेंट में ईरान के साथ समस्त क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर बल दिया। डाक्टर हसन रुहानी ने भी इस अवसर पर कहा कि तेहरान भी इस्लामाबाद के साथ सहयोग सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।

दूसरी ओर ईरान के उप राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी भेंटवार्ता में संयुक्त सीमाओं पर सुरक्षा की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।

उपराष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भेंट में दोनों देशों के संबंधों के विस्तार के महत्त्व पर बल दिया और कहा कि ईरान समस्त क्षेत्रों विशेषकर सुरक्षा के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ सहयोग विस्तार करने के लिए तैयार है।

श्री जहांगीरी ने दोनों देशों के मध्य पायी जाने वाली अपार क्षमताओं की ओर संकेत करते हुए दोनों देशों के व्यापारिक लेनदेन को पांच अरब डालर सालाना तक पहुंचाने की मांग की है। उप राष्ट्रपति ने ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन को दोनों देशों के मध्य सहयोग का प्रतीक घोषित किया और कहा कि गैस पाइप लाईन पाकिस्तानी सीमा के निकट पहुंच चुकी है और इस क्षेत्र में होने वाले पूंजीनिवेश के दृष्टि ईरान को यह आशा है कि पाकिस्तान भी अपने वचनों का पालन करे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ईरान और पाकिस्तान के प्राचीन सांस्कृतिक व ऐतिहासिक संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति में ईरान के साथ संबंधों में विस्तार को प्राथमिकता प्राप्त है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन योजना पाकिस्तान के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।